Pauri News…31 मई से पौड़ी मुख्यालय में जय कंडोलिया पौड़ी महोत्सव|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

पौड़ी। पौड़ी मुख्यालय को पर्यटन के नक्शे पर उभारने और पुराना वर्चस्व लौटाने के लिए 31 मई से पौड़ी मुख्यालय में जय कंडोलिया पौड़ी महोत्सव आयोजित किया जाएगा। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने इस संबंध में पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी, व्यापार सभा और संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।



जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने बताया कि 31 मई से 06 जून तक सात दिवसीय जय कंडोलिया पौड़ी महोत्सव आयोजित किया जाएगा। वहीं 06 से 08 जून तक कंडोलिया मंदिर में वार्षिक पूजन, जागरण व भंडारे का आयोजन होगा। डीएम ने महोत्सव की सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने और कंडोलिया मंदिर में वार्षिक पूजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।



उन्होंने कहा कि कंडोलिया मंदिर को भी सिद्वबली, नीलकंठ, धारी देवी व ज्वाल्पा मंदिर जैसा भव्य स्वरूप दिया जाएगा। जिससे यहां भी तीर्थाटन की संभावनाएं बढ़ सकें। कहा कि पौड़ी मुख्यालय अपने अप्रतिम सौंदर्य के लिए विख्यात है। देवदार, बांज, बुरांस के पेड़ों से घिरा कंडोलिया मंदिर श्रद्धालुओं के साथ ही सैलानियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है। यहां से बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियां दिखाई देती हैं, जिन्हें देखकर लोग सारी थकान भूल जाते हैं।



जिलाधिकारी ने कंडोलिया महोत्सव में विभागों को बहुउद्देशीय शिविर में स्टॉल लगाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग को स्कूली बच्चों से झांकी, पेंटिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित कराने को कहा है।

ad12



उन्होंने अन्य संबंधित विभागों को कवि सम्मेलन, बैडमिंटन, डॉग शो, फैन्सी शो, बेबी शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फोटोग्राफी प्रदर्शन, मैराथन, साइकलिंग, रस्साकस्सी, संगीत, नवांकुर नाटक, फुटबॉल, हॉट एयर बलून और अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने को भी कहा है। उन्होंने नगर पालिका व व्यापार सभा पदाधिकारियों से सुझाव मांगे, कहा कि महोत्सव को बड़े स्तर पर आयोजित करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, उपजिलाधिकारी रेखा आर्या, सीओ सदर त्रिवेंद्र सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, नगर पालिका ईओ शांति प्रसाद जोशी, खंड विकास अधिकारी सौरभ हांडा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *