BKTC अध्यक्ष का नागरिक अभिनंदन| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

Kotdwar News : कोटद्वार। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का कोटद्वार और मयंकेश्वर क्षेत्र में नागरिक अभिनंदन किया गया। द्विवेदी ने कहा कि समिति मंदिरों में सुगम दर्शन की सुविधा के लिए संकल्पित है।

शुक्रवार को देवी रोड स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में सम्मान समारोह के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और कई धार्मिक व नागरिक संगठनों ने बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का फूलमालाओं से स्वागत किया। दुगड्डा, मटियाली, कांडाखाल, पौखाल, थलनदी में भी उनके स्वागत के लिए लोग उमड़े। थलनदी में द्विवेदी ने कथा व्यास सर्वानंद शास्त्री गोवत्स की रामकथा में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्या दत्त भट्ट ने उन्हें को अंग वस्त्र पहनाया।

इससे पूर्व उन्होंने सिद्धबली मंदिर के दर्शन किए। साथ ही महंत दिलीप रावत से भेंट की। इसके बाद वह अपने पैतृक गांव खोबरा पहुंचे। यहां व कुल देवता की पूजा में शामिल होंगे। बताया कि यहां से वह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गांव पंचूर भी जाएंगे।

ad12

मौके पर मेयर कोटद्वार शैलेंद्र रावत, जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, गौरक्षा समिति अध्यक्ष डा. राजेंद्र अंथ्वाल, विजय लखेड़ा, विश्वपाल जैन, नगर अध्यक्ष आशीष रावत, द्वारीखाल मंडल अध्यक्ष मनोज गुसाईं, कीर्ति मोहन बहुखंडी, यमकेश्वर मंडल अध्यक्ष अनिल रावत, प्रधान हनुमान सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह आर्य, दीपक ध्यानी, सुबोध नेगी, मनोज खत्री, दिगंबर कुकरेती जनार्जन गौड़, सरोज देवी, मनोरमा देवी, चंडी प्रसाद कुकरेती, देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *