Hemkunt Sahib Yatra 2025 :श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

Hemkunt Sahib Yatra 2025 : ऋषिकेश। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंज प्यारों की अगुवाई में हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए पहले जत्थे को रवाना किया। उन्होंने इस दौरान संगतों और तीर्थयात्रियों की सुगम व सुरक्षित यात्रा की कामना की। हेमकुंट साहिब कपाट इसवर्ष 25 मई को खोले जाएंगे।



लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारा परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि हेमकुंट साहिब की यह यात्रा आस्था, भक्ति और विश्वास की प्रतीक है। 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित तीर्थ स्थल तक की लगभग 18 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा हर श्रद्धालु की धैर्य, साहस और आस्था की परीक्षा है।



उन्होंने कहा कि सरकार हेमकुंट साहिब यात्रा को अधिक सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने प्रशासन और गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा की गई तैयारियों की सराहना की। साथ ही श्रद्धालुओं से अपील की, कि वे प्लास्टिक मुक्त यात्रा को अपनाएं और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देकर ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा दें।



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हेमकुंट साहिब की यात्रा हमारे राज्य की धार्मिक, आध्यात्मिक, संस्कृति का अनुपम संगम है। हेमकुंट साहिब सिख समाज की आस्था का प्रमुख केंद्र है, यह भूमि आज भी दिव्य ऊर्जा का केंद्र है। प्रत्येक श्रद्धालु में हेमकुंट साहिब जाकर आत्मिक शांति का अनुभव और नई चेतना का संचार होता है।



मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गम क्षेत्र, मौसम की कठिनाई के बावजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष इस यात्रा में शामिल होते हैं। अब तक 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने हेमकुंट साहिब के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। चार धाम यात्रा के लिए अब 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवाया है।



उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार हेमकुंट साहिब यात्रा को सरल और सुगम बना रही है। आने वाले दिनों में यह यात्रा बहुत कम समय में पूरी हो सकेगी। कहा कि राज्य सरकार ने सुगम यात्रा के लिए गोविंदघाट में वैली ब्रिज का निर्माण करवाया गया है, जल्द ही स्थायी ब्रिज का निर्माण भी कराया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग में रेलिंग, साइन बोर्ड, मेडिकल कैंप, पेयजल और गर्म पानी आदि की व्यवस्था भी की गई है।

चैटबॉट ‘इटरनल गुरु’ के अपग्रेडेड वर्जन का प्रदर्शन
कार्यक्रम के दौरान एआई संचालित चैटबॉट ‘इटरनल गुरु’ के अपग्रेडेड वर्जन का भी प्रदर्शन किया गया। यह चैटबॉट गुरवाणी पर आधारित है, जो श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के आध्यात्मिक मार्गदर्शन और शिक्षाओं को तकनीक के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने में सक्षम है। चैटबॉट को उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के सहयोग से तैयार किया गया है।

ad12

समारोह में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, रेनू बिष्ट, स्वामी चिदानंद सरस्वती, निर्मल आश्रम के अध्यक्ष जोत सिंह महाराज, निर्मल अखाड़ा प्रमुख श्रीमंत ज्ञान देव महाराज, कुलपति तकनीकी विश्वविद्यालय प्रो. ओंकार सिंह, कुलपति संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *