Doon News….स्व.हरबंश कपूर कम्यूनिटी हॉल लोकार्पित|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-

Dehradun News : देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़ी कैंट में ₹12.51 करोड़ की लागत से निर्मित हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का लोकार्पण किया। कहा कि स्व. हरबंस कपूर संपूर्ण जीवन राज्य और देहरादून की सेवा, विकास व जनकल्याण के लिए समर्पित रहा।

रविवार को छावनी परिषद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. हरबंश कपूर ने जीवनभर, जनसेवा को प्राथमिकता दी। अपने व्यवहार से उन्होंने प्रत्येक नागरिक के दिल में विशेष जगह बनाई। उन्होंने कहा कि एमडीडीए द्वारा करीब ₹12 करोड़ की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। यह सामाजिक आयोजनों का एक प्रमुख केंद्र बनेगा। उन्होंने एमडीडीए को सामुदायिक भवन संचालन के लिए एसओपी बनाने के निर्देश दिए। ताकि आमजन को सामुदायिक भवन उचित दर पर आसानी से उपलब्ध हो सके।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना के शौर्य का जिक्र किया, कहा कि सेना ने अदम्य साहस, पराक्रम और रणनीति से पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। हमारे सशस्त्र बलों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व और स्पष्ट नीति के कारण आतंकवाद के खिलाफ शख्त कार्रवाई हुई है। प्रधानमंत्री ने हमेशा मानवता पर विशेष ध्यान दिया है। कहा कि केंद्र और राज्य सरकार राष्ट्र प्रथम की नीति पर चलती है। हमारे लिए राष्ट्र सबसे प्रथम है। उन्होंने कहा कि देश के जवान सरहदों पर मां भारती की सुरक्षा के लिए खड़े हैं। सेना का साहस अद्भुत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार, उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य में बुनियादी ढांचे, शिक्षा और स्वास्थ्य हर क्षेत्र में काम हो रहा है। राज्य में युवाओं को रोजगार देने में सारे रिकॉर्ड तोड़े गए हैं। बीते 3 सालों में 23 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों में नियुक्तियां युवाओं को दी गई हैं, आगे भी अनवरत रूप से नौकरी देने का सिलसिला जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार देहरादून को आधुनिक और विकसित शहर बनाने के लिए कार्य कर रही है। यहां लगभग ₹14 सौ करोड़ की विकास परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या के स्थायी समाधान के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य जारी है। रिस्पना और बिंदाल नदियों के ऊपर एलिवेटेड रोड के निर्माण की योजना भी तैयार की जा रही है। इसके साथ ही देहरादून दिल्ली एलिवेटेड रोड, सौंग बांध परियोजना, जैसी अनेक योजनाओं पर कार्य जारी है।

कार्यक्रम में एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि स्व. हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल डेढ़ साल में बनकर तैयार हो गया है। बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर एमडीडीए ने तय समय में निर्माण कार्य पूरा किया है। जिसमें इसकी गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि अन्य स्थानों पर भी ऐसे भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री का ध्येय आमजन को सहूलियत और उनके जीवन को सरल बनाना है जिसके अनुरूप विकास कार्य किए जा रहे हैं।

ad12

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक सविता कपूर, ब्रिगेडियर आरएस थापा, अध्यक्ष महानगर भाजपा सिद्धार्थ अग्रवाल, नेहा जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *