Uttarakhand News..छात्र-छात्राओं को दी गई साइबर क्राइम की जानकारियां|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

Rishikesh News….भरत मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारियों दी गई। साथ ही उन्हें इंटरनेट के संभल कर उपयोग करने की सलाह भी दी गई।

गुरुवार को एसबीएम इंटर कॉलेज के महंत परशुराम सभागार में साइबर क्राइम विशेषज्ञ विनोद डोभाल और आशुतोष ने जानकारियों साझा की। बताया कि इंटरनेट के इस युग ने जहां जीवन को बहुत ही सरल और उपयोगी बनाया है, वहीं तकनीकी का दुरुपयोग साइबर अपराधी भी कर रहे हैं। जिनमें फंसने के बाद छूटना मुश्किल हो जा रहा है।

प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के गुण दोष के समझकर इंटरनेट के उपयोग को सतर्कता से करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को मोबाइल के लिए सद्पयोग को प्रेरित किया।

ad12

मौके पर लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, शिवप्रसाद बहुगुणा, रंजन अंथवाल, विकास नेगी, जयकृत सिंह रावत, धनंजय सिंह रांगड़, भगवती जोशी, शालिनी कपूर, सुशीला बड़थ्वाल, शकुंतला आर्य, रेखा बिष्ट, अनीता, अंजली रावत, नरेश चौहान, अजय सिंह, संजीव कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *