खाकी ने किया कन्या पूजन… यहां इस पुलिस चैाकी में हुआ कन्या पूजन| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
रविवार को नवमी के दिन जगह-जगह कन्या पूजन किया गया और आदि शक्ति मां नव दुर्गा से सुख-समृद्धि की कामना की गयी। इस मौके पर मां के जयकारों के जयघोषों से पूजा स्थल गुंजायमान रहे।


धर्मनगरी हरिद्वार में भी कहीं अष्ठमीं तो कहीं नवमीं को कन्या पूजन किया गया। इसके साथ ही नवरात्रों का भी विधिवत समापन हो गया है।

ad12


इसी क्रम में लालढांग पुलिस चैाकी में चैाकी इंचार्ज द्वारा कन्या पूजन किया गया |आज नवमी के उपलक्ष में चैाकी इंचार्ज ने कन्या को भोग लगाया। चैाकी इंचार्ज गगन मैठाणी हेड कांस्टेबल शेर सिंह सिद्धार्थ घड़ियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *