laldhang @ ग्राम पंचायत सदस्यों ने ” प्रधान जी ” के सामने रखी बात| अनिल शर्मा की report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत लाहरपुर की प्रथम बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान श्रीमती रूबी सैनी पत्नी सुनील कुमार सैनी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रमेश पिंगल एवं 9 ग्राम पंचायत सदस्यों एवं जल जीवन मिशन योजना से आए कर्मचारी व समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित सभी ग्राम पंचायत सदस्यों व ग्राम वासियों ने ग्राम प्रधान को अपने-अपने वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया गया
जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत भवन निर्माण, सार्वजनिक स्वास्थ केंद्र आंगनवाड़ी केंद्र, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन, राशन कार्ड, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, सड़क आदि समस्याएं रखी गई, सभी समस्याओं को सुनने के बाद ग्राम प्रधान रूबी सैनी जी ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर जनता की सभी समस्याओं का हर संभव समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती रूबी सैनी ग्राम पंचायत अधिकारी श्री रमेश पिंगल एवं ग्राम पंचायत सदस्य, पिंकी देवी अंजू सैनी संगीता सैनी, निर्मला देवी, अर्जुन सैनी, राजेंद्र सैनी अरुण सैनी ,और ग्रामवासी सुशील कुमार, प्रीतम सैनी, लक्ष्मण सैनी,राजकुमार सैनी, टेकचंद सैनी, प्रेम सैनी, सुरेंद्र सैनी, ऋषिराम, दयानन्द,अर्जुन सैनी आदि उपस्थित रहे,