Birth Day तो ” अपणा गौं में ही मनायेंगे ” 91वें जन्मदिन भी ” नैथाणा ” में ही मनाया| जगमोहन डांगी की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जगमोहन डांगी
विकास खंड कल्जीखाल के प्रसिद्ध एतिहासिक गांव नैथाणा निवासी डॉ सतीश चन्द्र नैथानी जो साइंटिस्ट रहे है और वर्तमान में नंदन में रहते है। लेकिन विगत कई वर्षों से वह अपना जन्म दिवस मानने स्पेशल विदेश से नैथाणा गांव आते है।
डॉ सतीश चन्द्र नैथानी ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अपना 91 वें जन्म दिवस अपने घर अपने परिजनों एवं शुभचिंको के साथ अपने घर नैथाणा गांव पट्टी मनियारस्यूं पूर्वी पौड़ी गढ़वाल में बड़े ही धूमधाम से मनाया

डॉ नैथानी जी 91 वर्ष की आयु में भी चुस्त पुष्ट और स्वस्थ है। वह सुबह योग और मार्निंग वॉक करते है। उन्होंने कहा की जब वह 95 वर्ष बसंत पार कर लेंगे तो वह हमेशा के लिए नंदन छोड़ कर स्वदेश लौट कर जीवन के अंतिम पड़ाव में अपने पैतृक गांव नैथाणा में ही रहेंगे।

डॉ सतीश चन्द्र नैथानी जी को जन्मदिन की हार्दिक सभी उपस्थित सभी परिजनों एवं शुभचिंको ने गुलदस्ता देकर डॉ सतीश चन्द्र नैथानी जी को शुभकामनाएं एवं बधाई तथा उनकी दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की मां भुवनेश्वरी से की इस शुभ अवसर पर उनके छोटे भाई विनोद नैथानी,वीर पुरिया ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील नैथानी,संरक्षक निर्मल नैथानी, वीरेंद्र नैथानी,संतोष नैथानी,वरिष्ठ पत्रकार एवं सोशल एक्टिविस्ट अजय रावत,श्री अजय पटवाल,समाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत,समाजिक कार्यकर्ता जसवीर रावत,मां भुवनेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मदन सिंह रावत,डॉ गिरीश प्रसाद नैथानी सहित कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही है।