Psychology @ TAT…एक Click में जानिये Thematic Apperception Test की संपूर्ण जानकारी

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस Thematic Apperception
इंसानों के व्यवहार, विचारों व भावनाओं की सही व सटी जानकारी हासिल करने की चाह रखत हैं तो यह खबर आपके लिये काफी महत्वपूर्ण हो सकती है। मनोविज्ञान के छात्र या फिर मनोविज्ञान में रूचि रखते हैं तो आपको यह खबर पूरी पढ़ने की खास जरूरत है। इंसानों के व्यवहार, विचार व भावनाओं को जानने के लिये मनोविज्ञान में कई सारी तकनीकें हैं इन्हें टेस्ट कहा जाता है इन्हीं शामिल है थीमेटिक एनालिसिस टेस्ट। Thematic Apperception

सिटी लाइव टुडे मीडिया हाउस की इस खास खबर में Thematic Apperception थीमेटिक एनालिसिस का उल्लेख करते हैं। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि मनोविज्ञान में, थीमेटिक एनालिसिस एक ऐसा तरीका है जिससे जटिल डेटा को तोड़ा जा सकता है और उसमें मौजूद पैटर्न को सामने लाया जा सकता है. यह मनोवैज्ञानिकों को गुणात्मक डेटा की जांच करने का एक तरीका देता है. इससे इंसानों के व्यवहार, विचारों, और भावनाओं के बारे में गहरी समझ हासिल की जा सकती है. Thematic Apperception

ये है थीमेटिक एनालिसिस का तरीका Thematic Apperception
आम तौर पर, किसी इंटरव्यू या ट्रांसक्रिप्ट जैसे टेक्स्ट के सेट पर लागू किया जाता है.
रिसर्चर डेटा की सावधानीपूर्वक जांच करता है ताकि आम थीमों की पहचान की जा सके.
थीम का मतलब है, ऐसा विषय, विचार, और अर्थ पैटर्न जो बार-बार सामने आता है.
थीमेटिक एप्रोच का अर्थ
मनोवैज्ञानिक बताते हैं कि शिक्षण का एक तरीका जिसमें किसी एक विषय या कई विषयों को पढ़ाने के लिए किसी खास थीम को चुना जाता है.

Thematic Apperception

ad12


एक शिक्षण इकाई का आधार कोई एक संदर्भ या एक से जुड़े संदर्भों का समूह होता है.
थीम को एक ऐसा संदर्भ माना जा सकता है जिसमें एक लंबे समय में कई तरह के सीखने के अनुभव होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *