Hariyana News….सत्य साई हॉस्पिटल पलवल में बढ़ी चिकित्सा सुविधाएं|Clicl कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

पलवल (हरियाणा)। श्री सत्य साईं संजीवनी इंटरनेशनल सेन्टर फॉर चाइल्ड हार्ट केयर हॉस्पिटल ग्राम भगोला में स्वामी मधुसूदन महाराज ने अत्याधुनिक शिशु हृदय शल्य चिकित्सा कक्ष का लोकार्पण किया। इस अवसर आयोजित समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों की शृंखला में देशभक्ति गीतों और भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।

हॉस्पिटल में चिकित्सा कक्ष के लोकार्पण समारोह में ट्रस्ट के चेयरमेन सी श्रीनिवास और अधिकारी गौरव भारद्वाज ने स्वामी मधुसूदन महाराज का अभिनन्दन किया। जिसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य अत्याधुनिक शिशु हृदय सल्य चिकित्सा कक्ष का लोकार्पण किया गया।


इस अवसर पर स्वामी मधुसूदन ने कहा कि बच्चों की सेवा करना ईश्वर की स्तुति के समान है। हॉस्पिटल में अत्याधुनिक शिशु हृदय शल्य चिकित्सा कक्ष के संचालन से बच्चों की देखभाल करना और अधिक सुलभ होगा।

लोकार्पण समारोह के दौरान संजीवनी की मेडिकल टीम सदस्यों के देशभक्ति गीतों व भजनों पर आधारित रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

श्री सत्य साईं स्वास्थ्य एवं शिक्षा ट्रस्ट के चेयरमेन सी श्रीनिवास ने बताया कि चौथे शिशु हृदय शल्य चिकित्सा कक्ष के संचालन से हॉस्पिटल की कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। साथ ही मरीजों के दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे दवाव को कम किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल की स्थापना से अब तक 12000 बाल हृदय की सफल सर्जरी व 2000 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्णतः निःशुल्क हो चुके हैं। बताया सत्य साईं संजीवनी में चिकित्सकीय सेवाएं पूर्णतः निःशुल्क हैं।

ad12

इस अववर पर पलवल के डिप्टी कमिश्नर हरीश कुमार वशिष्ठ, मुख्य चिकित्साधिकारी जय भगवान सिंह, डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी विकाश शर्मा, ट्रस्टी विवेक गौड़ के साथ ही पलवल, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ की संजीवनी टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *