Jay Jay Shri Ram.. राम-भरत का मिलाप और आंखें हो गयी नम| जयमल चंद्रा की Report
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
द्वारीखाल ब्लॉक का बमोली गांव आजकल धर्म और अध्यात्म के रंग मे रंगा हुआ है। श्री आदर्श रामलीला समिति बमोली द्वारा सुप्रसिद्ध दिव्य एवं भव्य रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रैवासियो व प्रवासियों के साथ साथ क्षेत्रीय जनता भी राम भक्ति मे डूबकर भाव विभोर हो रही है।
बीती रात्रि राम भरत मिलाप के मार्मिक मंचन ने रामभक्तों को व्याकुल किया। भरत के किरदार को निभा रहे मुकेश कुमार के दमदार व मृमस्प्रशी अभिनय ने श्रद्धालुओ की आंखें नम कर दी।
रामलीला मंचन का शुभारम्भ भरत शत्रुघ्न के अयोध्या आगमन से हुआ। पिता राजा दशरथ के निधन का शोक समाचार सुनकर दोनों भाइयों का बिलाप, राम को अयोध्या वापस लाने के लिए बन प्रस्थान, राम भरत का मिलाप, राम की खड़ाऊ लेकर भरत का अयोध्या वापस लौटना आदि लीलाओं का सुंदर एवं मार्मिक मंचन मुख्य आकर्षण रहें।
राम का अभिनय सन्तोष कुमार,लक्ष्मण का सुधाकर चंद्रा,सीता का संदीप सिंह, भरत का मुकेश कुमार द्वारा निभाया जा रहा है।
आज सीता हरण की लीला का मंचन किया जाना है। श्री आदर्श रामलीला समिति बमोली सभी सम्मानित रामभक्तों को सादर आमंत्रित करती है।