Uttarakhand News…विधायक निधि से बनेंगी सड़कें|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भल्ला फॉर्म के लिए 100 लाइट्स और सड़कों के लिए 20 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की।
अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश की जनता ही उनका परिवार है और उनकी समस्याओं का निराकरण करना मेरा परम कर्तव्य है। कहा कि ऋषिकेश के विकास के लिए धन की कमी कभी आड़े नहीं आएगी। कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करती है, लेकिन विपक्ष के लोग राजनीति के लिए दुष्प्रचार का माध्यम चुनते हैं। जो इस बार निकाय चुनाव में क्षेत्रवाद की राजनीति कर देखने को मिला।

उन्होंने कहा कि जनता ने गलत माध्यम से राजनीति करने वालों को नकारते हुए विकासवाद की राजनीति वाली भाजपा की सरकार को चुना है। मौके पर मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल, महामंत्री सतपाल राणा, प्रभाकर पैयूली, राजवीर रावत, जितेंद्र पोखरियाल, एपीएस यादव, नीलम रावत, अनीता रावत, प्यारी देवी, विनोद कुमाई, बाल सिंह राणा आदि मौजूद रहे।