Uttarakhand News…PM Modi ने किया 38th National Games का आगाज|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड

38th National Games Uttarakhand : देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम में हजारों दर्शकों से उनके मोबाइल की फ्लैश लाइट जलवाकर 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने देश को फिटनेस का मंत्र भी दिया। कहा कि आज हर आयु वर्ग में तेजी से बढ़ता मोटापा चुनौतीपूर्ण है और इससे मधुमेह और हृदय संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं। उन्होंने टहलने, वर्कआउट और संतुलित आहार लेने पर जोर दिया और उपयोग में लाए जा रहे खाद्य तेल में कम से कम 10 प्रतिशत कटौती करने का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए पूरा जोर लगा रहा है। जब भारत में ओलंपिक होगा तो भारत के खेलों को नए आसमान पर ले जाएगा। नेशनल गेम्स के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने कहा कि देवभूमि आज दिव्य हो उठी है। बदीनाथ, केदारनाथ और मां गंगा आशीर्वाद से देश के कोने-कोने से आए हजारों युवा अपना सामर्थ्य दिखाने वाले हैं। इस बार इसमें कई देशी पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया।

पीएम मोदी ने कहा कि हम स्पोर्ट्स को भारत के विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं। आज स्पोर्ट्स को भारत के विकास से जोड़ा जा रहा है। देश तीसरी आर्थिक शक्ति बनने के लिए अग्रसर है। उसके पीछे स्पोर्ट्स इकनॉमी भी है। खिलाड़ी के पीछे एक बड़ी टीम होती है। भारत स्पोर्ट्स समान बनाने में आगे बढ़ रहा। मेरठ में हजारों फैक्ट्रियां हैं जहां स्पोर्ट्स समान बन रहा है। देश के खिलाड़ी मुझे पीएम, यानी परम मित्र मानते हैं। आपका ये विश्वास ही मुझे ऊर्जा देता है।

पीएम मोदी ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है आपका समर्थ बढ़े। 10 साल पहले स्पोर्ट्स का जो बजट था वह आज तीन गुना ज्यादा हो चुका है। देशभर में खेलों इंडिया के तहत आधुनिक स्पोर्ट स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है। देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मणिपुर में बन रही है, इन कोशिशों का नतीजा पदक तालिका में दिख रहा है। ओलंपिक और पैरालंपिक में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि हॉकी में पुराने गौरवशाली दिन वापस लौट रहे हैं। उन्होंने खो-खो और शतरंज की हालिया उपलब्धियों का हवाला दिया। कहा कि जैसे खिलाड़ी बड़े लक्ष्य लेकर चलते हैं, वैसे ही हमारा देश बड़े संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है। कहा कि भारत 2036 के ओलंपिक के लिए पूरा जोर लगा रहा है।

उन्होंने कहा कि ये सिर्फ खेल का आयोजन नहीं होता, ये जहां भी होता है वहां अनेक क्षेत्रों में गति मिलती है। वहां निर्माण, परिवहन, टूरिज्म, होटल्स आदि को मिलता है। उत्तराखंड में जो आयोजन हो रहा है, उससे सिर्फ खिलाड़ियों को ही फायदा नहीं होता, उससे दूसरे सेक्टर भी ग्रो करते हैं। यहां बाबा केदार के दर्शन करने के बाद दिल से निकला कि ये उत्तराखंड का दशक है।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को अपने विकास के और रास्ते बनाने होंगे। राज्य सिर्फ चारधाम यात्रा पर निर्भर नहीं रह सकता। उत्तराखंड में शीतकालीन यात्राओं को प्रोत्साहित करना जरूरी। उत्तराखंड मेरा दूसरा घर है। मैं सर्दियों में खुद आना चाहता। लोगों से अनुरोध करूंगा कि शीतकाल में यहां जरूर आएं, यहां एडवेंचर खेल हैं।

इससे पहले राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) व सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में 38वें राष्ट्रीय खेलों का रंगारंग उद्घाटन हुआ। बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल के साथ पांडवाज बैंड ने शानदार प्रस्तुतियों से समा बांधा। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की बैंड टीम के नेतृत्व में 36 राज्य व एक केंद्रशासित प्रदेश के खिलाडियों ने मार्च पास्ट किया

सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों को ग्रीन गेम्स की थीम पर रखा गया है। हम खेलों के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने में भी सफल होंगे। खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आज देवभूमि के लिए ऐसा पल आया है जब हम संकल्प से शिखर तक जाने के अपने आह्वान को साक्षात होते हुए देख रहे हैं। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने भी संबोधित किया।

ad12

पीएम ने खिलाड़ियों से मुलाकात भी की। इस दौरान मंच पर केंद्रीय खेल राज्यमंत्री रक्षा निखिल खडसे, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी, राज्यसभा सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के अध्यक्ष क्रिस जेनकिंस आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *