BJP……50 से अधिक बागियों पर निष्कासन की तलवार !| विकास श्रीवास्तव की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-विकास श्रीवासतव, देहरादून
पार्टी की लाइन से बाहर जाने वालों पर भाजपा कार्रवाई करने जेा रही है। निकाय चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागियों पर निष्कासन की तलवार चलेगी। प्रदेश नेतृत्व ने ऐसे सभी बागियों से नामांकन पर पुनर्विचार करने के लिए तीन दिन का समय दिया था, जो बुधवार को खत्म हो गया है। अभी भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की तमाम कोशिशों के बावजूद अब भी 50 से अधिक बागी चुनाव समर में बताये जा रहे हैं।
छह साल के लिये हो सकता है निष्कासन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पार्टी ने ऐसे 50 से अधिक बागियों की सूची तैयार की है, जिन्हें संबंधित जिलाध्यक्षों को सौंपा जाएगा। माना जा रहा है कि जिलाध्यक्षों के स्तर पर ही बागियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्हें पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित किया जा सकता है।