Haridwar News..वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों और शिक्षकों ने किया कौशल का प्रदर्शन|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार
हरिद्वार। धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने 10 दिसंबर, 2024 की सुबह हरिद्वार क्रिकेट क्लब, हरिद्वार के हरे-भरे वातावरण में अपनी चौथी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मनाई। यह बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम एथलेटिक उपलब्धि, मैत्रीपूर्ण प्रतिस्पर्धा और सामुदायिक भावना का एक अविस्मरणीय दिन रहा ।
छात्र और शिक्षक शारीरिक फिटनेस, टीम वर्क और खेलकूद की खुशी का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए। कार्यक्रम की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह से हुई। इस अवसर पर विद्यालय के सम्मानित प्रबंधक क्षेत्र पाल सिंह चौहान , विद्यालय के निदेशक मुकुल चौहान और प्रधानाचार्या साधना भाटिया ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित और प्रेरित किया।
प्रबंधक महोदय और निदेशक महोदय द्वारा गुब्बारे उड़ाकर और क्लैपर बजाकर खेलकूद प्रतियोगिता को औपचारिक रूप से ‘शुरू’ घोषित किया गया। इस अवसर पर विशेष आकर्षण कक्षा 6 से 8 के छात्रों द्वारा एरोबिक्स करना था।
इस विशेष अवसर का मुख्य आकर्षण पुरस्कार वितरण समारोह था। स्कूल के निदेशक और प्रिंसिपल ने प्रतिभागियों को बधाई दी और कार्यक्रम और पूरे स्टाफ के ईमानदार प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।