” त्रियुगीनारायण ” में विवाह का उत्साह|अप्रैल तक की Booking Full|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड-Wedding Destination


Wedding Destination असीम आस्था का केंद्र त्रियुगीनारायण में सात पफेरे लेने के लिये खासा उत्साह बना हुआ है। आलम यह है कि यहा अप्रैल तक की बुकिंग फुल हो चुकी है। नवंबर में यहां 100 से अधिक विवाह संपन्न हुए हैं। Wedding Destination |


त्रियुगीनारायण में विवाह करने का उत्साह हर वर्ष बढ़ रहा है। स्थानीय के साथ बाहरी लोग भी इसके बारे में जानकारी होने पर अपने पुत्र व पुत्रियों का विवाह यहां कराने को इच्छुक हो रहे हैं। इसी वजह से यहां 30 अप्रैल 2025 तक की वैवाहिक आयोजन की बुकिंग हो चुकी है।Wedding Destination

शिव-पार्वती की विवाह स्थली त्रियुगीनारायण में इस वर्ष मंदिर में अभी तक 150 से अधिक विवाह आयोजन हो चुके हैं, जिसमें नवंबर माह में रिकार्ड सौ से अधिक विवाह संपन्न कराए गए। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनप्रयाग से 11 किमी की दूरी पर स्थित त्रियुगीनारायण का विशेष धार्मिक महत्व है।

भगवान शिव व पार्वती के विवाह के यहां प्रत्यक्ष प्रमाण आज भी मौजूद है। तीन युगों से अनवरत जल रही अखंड ज्योति व वेदी के साथ ही अन्य कई धार्मिक धरोहरें मौजूद हैं, जिनके दर्शनों के लिए यहां प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। Wedding Destination

ad12

शिव-पार्वती विवाह की फेरा वेदी और अखंड ज्योति के दर्शन
इस वर्ष केदारनाथ यात्रा के दौरान यहां रिकॉर्ड 6 लाख श्रद्धालुओं ने भगवान वामन और शिव-पार्वती विवाह की फेरा वेदी और अखंड ज्योति के दर्शन किए। बीते तीन-चार वर्षों से यहां विवाह आयोजन को लेकर स्थानीय के साथ ही उत्तराखंड के अन्य जनपदों के अलावा बाहरी राज्यों से लोग पहुंच रहे हैं Wedding Destination

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *