Uttarakhand Weather….आज ऐसे रहेगा मौसम और कल व परसों|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड


मौसम सर्द होते ही ठंडा-ठंडा कूल-कूल का अहसास भी होने लगा है। मैदानी जनपदों में सुबह के समय कोहरा देखने को मिल रहा है, तो पहाड़ी क्षेत्रों में भी ठंड का असर बढ़ने लगा है। सूखी ठंड लोगों को बीमार कर भी कर रही है। ऐसे में सेहत का भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। 24 नवंबर के मौसम की बात करें, तो राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. सुबह और रात के समय तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। ऐसा मौसक विभाग का कहना है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार रविवार को प्रदेश के सभी जनपदों के मौसम में कोई बदलाव नहीं है. मौसम शुष्क बना रहेगा. विभाग की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

ad12

26 नवंबर तक ऐसा ही रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड के लगभग सभी जनपदों में 26 नवंबर तक मौसम में कोई बड़ा उलटफेर होने की उम्मीद नहीं है। . मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 नवंबर को छोड़कर अन्य दिनों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. प्रदेश में ठंड बढ़ने का अनुमान जरूर है। मौसम विभाग का यह भी मानना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और कमी देखने को मिलेगी. नैनीताल, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल और चमोली जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में सुबह के समय कोहरा देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *