Haridwar News…” काल भैरवी अष्टमी ” विश्व शांति व कल्याण की कामना| इस सिद्वपीठ में हुआ आयोजन| रेखा नेगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार-रेखा नेगी

गंगा की गोद धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा सरिता प्रवाहित होती रही हैं। यहां आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठान मन मंदिर में असीम शक्ति जागृत करते हैं और होती है सनातन धर्म की जय-जयकार। कुछ ऐसा ही हुआ है प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर में।

काल भैरवी अष्टमी के पुनीत मौके पर श्री आनंद भैरव भगवान का प्राकट्योत्सव असीम आस्था व विश्वास के साथ मनाया गया। इस अवसर विश्व कल्याण व विश्व शांति की मंगल कामनायें भी की गयी। दूसरे दिन यानि 24 नवंबर को भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

ad12

आइये अब सीधे खबर पर चलते हैं। श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी पर्व पर श्री आनंद भैरव भगवान का प्राकट्योत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यहां महा अभिषेक महायज्ञ अन्नकूट भंडारा का आयोजन किया गया। इसके बाद अगले दिन यानि 24 नवंबर को विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें भक्तों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *