haridwar @ The Wisdom Global School के मौलिक जैन ने किया ” खास “| जानिये क्या| गीता नेगी की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, गीता नेगी, हरिद्वार
शिक्षा के क्षेत्र मेें अपनी खास पहचान व नाम रखने वाले The-Wisdom-Global-School-at-haridwar द विजडम ग्लोबल स्कूल एक बार फिर खास किया है। इस बार यहां होनहार छात्र मौलिक जैन ने कमाल कर अपनी स्कूल व हरिद्वार का नाम रोशन किया है। द विजडम ग्लोबल स्कूल में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत मौलिक ने इंदौर में अपनी कामयाबी व हुनर का जलवा बिखेरा है।
देशभर में 70 स्कूलों के 1600 प्रतिनिधियों के बीच चमका मौलिक जैन| गीता नेगी की रिपोर्ट
दरअसल, मौलिक जैन इंदौर विश्व शिखर सम्मेलन में यूएनएफसीसीसी समिति का नेतृत्व कर रहे थे और भारत भर के 70$ स्कूलों के 1600$ प्रतिनिधियों के बीच एक उच्च प्रशस्ति पत्र और प्रमाण पत्र जीता है। इस मॉडल यूनाइटेड नेशंस का आयोजन अमेरिकन फील्ड सर्विस और यूनिवर्सिटी द्वारा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के सहयोग से किया गया है।
यह आयोेजन डेली कॉलेज और नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज इंदौर मध्य प्रदेश में आयोजित हुआ। The-Wisdom-Global-School-at-haridwar मौलिक जैन के साथ सुश्री झरना बनर्जी भी थीं जो द विजडम ग्लोबल स्कूल से अमेरिकन फील्ड सर्विस की शिक्षक समन्वयक हैं। मौलिक की इस कामयाबी पर स्कूल प्रबंधन व परिवार गदगद हुआ है। इससे पहले भी इस स्कूल के कई बच्चों ने अपने हुनर का लौहा मनवाया है।