” धरा पर अंधेरा कहीं रह ना जाये ” लीला फाउंडेशन ने ऐसी मनायी दिवाली |Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

उजाओ दिये मगर रहे ध्यान इतना, धरा पर अंधेरा कहीं रह ना जाये। ठीक इसी अंदाज में लालढांग स्थित लीला फाउंडेशन ने लीला मेमोरियल स्कूल ने दिवाली मनायी। यहां आयोजित सरस्वती पूजा समारोह के दौरान, आर्थिक रूप से वंचित बच्चों को 150 बक्से मिठाइयाँ वितरित की गईं।



इसके अलावा, जरूरतमंद लोगों को दाल, चावल और रिफाइंड तेल जैसी आवश्यक वस्तुएँ वितरित की गईं। इस आयोजन में लीला फाउंडेशन के संस्थापक योगेश उनियाल, सह-संस्थापक सोहन सिंह राणा, रिषभ देव सती और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।