Laldhang News…पत्रकार संजय अग्रवाल को पितृशोक.. ” श्रद्धांजलि ” | अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-लालढांग-अनिल शर्मा
सक्रिय व जन सरोकारों से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार संजय अग्रवाल के पिता भगवती प्रसाद अग्रवाल नहीं रहे। वे 80 साल के थे और बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर तमाम सामाजिक, राजनीतिक व अन्य संगठनों ने गहरा शोक जताया है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल समेत अन्य लोगों ने संजय अग्रवाल के घर पहुंचे ढांढस बंधाया। उधर, तमाम पत्रकारों के संगठनों ने भी गहरा शोक जताकर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है।