Bad News…यहां वाहन दुर्घटना में 6 घायल|गिरने के बाद सीधी हो गयी बस| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
लाख दावों व प्रयासों के बाद भी सड़कें हैं कि ठीक होने को राजी नहीं है। इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि सरकारी सिस्टम की
बेरूखी के चलते बदहाल सड़कें दुर्घटनाओं का कारण बनती जा रही हैं। ऐसा ही कुछ मंगलवार को भी हुआ है। सड़क दुर्घटना में 6 लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि बदहाल सड़क के चलते ऐसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 2 जुलाई 2024 को एक बस संख्या लखीमपुर से देहरादून जा रही थी , प्रातः 6 बजे करीब तिरछा पुल (4.2) से पहले ही यह बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई उसमें कुल 42 यात्री थे जिसमें से 6 लोगों को चोटे आई थी जिनका पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया । घटना का कारण रोड का संकरी होना और रोड किनारे स्थित गड्ढों के कारण प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है ।
गनीमत यह रहेगी बस गिरने के बाद सीधी हो गई जिससे कोई बड़ी जनहानि होने से बच गई । पुलिस द्वारा अन्य सभी यात्रियों को अन्य बस में उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया मौके पर कानून व्यवस्था संबंधित कोई समस्या नहीं है ।