Weather Update…नौ जनपदों में भारी बारिश का Alert|Click कर पढ़िये हाल-ए-मौसम
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड Uttarakhand Weather Today
Uttarakhand Weather Today उत्तराखंड में मौसम बेईमान हो रखा है। रविवार यानि 7 जुलाई को उत्तराखंड के नौ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सभी जिलाधिकारियों को हर स्तर पर अतिरिक्त तत्परता एवं सुरक्षा बनाए रखते हुए आवागमन में नियंत्रण रखने को कहा गया है। Uttarakhand Weather Today

Uttarakhand Weather Today मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपने उत्तराखंड के नौ जिलों में आज रविवार को भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट किया है। केंद्र ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन पर रोक लगाते हुए एडवाइजरी जारी की है। Uttarakhand Weather Today
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, विवार तक अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की आशंका है। कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी चमक सकती है। लिहाजा सभी जिलाधिकारियों को हर स्तर पर अतिरिक्त तत्परता एवं सुरक्षा बनाए रखते हुए आवागमन में नियंत्रण रखने को कहा गया है। Uttarakhand Weather Today