Laldhang Samachar..अवैध खनन, चार का दिन धरना, वार्ता और The End| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग

लालढांग। रवासन नदी में अवैध खनन के खिलाफ चल रहा ग्रामीणों का धरना मंगलवार को समाप्त हो गया। जिलाधिकारी के आदेश पर धरना स्थल पहुचे नायब तहसीलदार और खनन विभाग के अधिकारियों ने धरने पर बैठे ग्रामीणों से वार्ता कर और मशीनों से खनन न किये जाने को लेकर आश्वस्त किया |

ad12

ग्रामीणों की मांग के अनुसार जिलाधिकारी को रिपोर्ट पेश करने को कहा जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। भाजपा लालढांग मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान ने कहा कि जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सशर्त धरना समाप्त किया है। यदि ग्रामीणों की मांगो को अनदेखा किया,गया तो पुनः अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया,जायेगा। नायबतहसीलदार वेदपाल, खनन विभाग से मनीष रावत और हलका लेखपाल रामनाथ ने ग्रामीणों से वार्ता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *