Laldhang Samachar..अवैध खनन, चार का दिन धरना, वार्ता और The End| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग। रवासन नदी में अवैध खनन के खिलाफ चल रहा ग्रामीणों का धरना मंगलवार को समाप्त हो गया। जिलाधिकारी के आदेश पर धरना स्थल पहुचे नायब तहसीलदार और खनन विभाग के अधिकारियों ने धरने पर बैठे ग्रामीणों से वार्ता कर और मशीनों से खनन न किये जाने को लेकर आश्वस्त किया |

ग्रामीणों की मांग के अनुसार जिलाधिकारी को रिपोर्ट पेश करने को कहा जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। भाजपा लालढांग मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान ने कहा कि जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सशर्त धरना समाप्त किया है। यदि ग्रामीणों की मांगो को अनदेखा किया,गया तो पुनः अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया,जायेगा। नायबतहसीलदार वेदपाल, खनन विभाग से मनीष रावत और हलका लेखपाल रामनाथ ने ग्रामीणों से वार्ता की।