लालढांग| फ्रंट फुट पर आकर सुनील ने संभाला मोर्चा| click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, चुनावी डेस्क
हरिद्वार जिले में जिला पंचायत चुनाव के चलते राजनीति पूरी तरह से लय व रंगत में है। मतदान की तिथि नजदीक आते ही विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने सीधे-सीधे मतदाताओं पर डोरे डालना तेज कर दिया है।
लालढांग ग्राम पंचायत के प्रधानी पद के चुनाव में भी कमोबेश ऐसा ही माहौल बना हुआ है। इस ग्राम पंचायत की प्रधानी सीट पर ताल ठोक सुनील बिष्ट पूरी ताकत झोंके हुये हैं। सुनील मतदाताओं के बीच हैं और वादों व दावों की बरसात हो रही है। सुनील बिष्ट भी विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उनका दावा है कि ग्राम पंचायत के विकास की नयी इबारत लिखी जायेगी। तमाम योजनाआंे को ईमानदारी से लागू किया जायेगा और समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर होगा।