Garhwal Samachar… ” गौं-गुठ्यार ” पहुंची नेता नगरी.. भै-भयात के किये दर्शन| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी गढ़वाल


भै-भयात कार्यक्रम का अंदाज ही अलग रहा। हर पहलुओं मन को छू गया। चार दिनों तक चले इस भै-भयात कार्यक्रम में गौं-गुठ्यार की खुद भी दिखी व लगी तो प्रतिभावना होनहारों को सम्मान भी दिया गया। दिशा-ध्यांणियों का सम्मान कर नारी सशक्तिकरण की तस्वीर भी गौं-गुठ्यार में दिखीं। नेतानगरी ने गौं-गुठ्यार पहुंचकर भै-भयात के दर्शन किये। यूं कहें कि नेतानगरी भी भै-भयात का हिस्सा बनीं। आइये चलते सीधे इस खबर। ग्रामीण संवाददाता जगमोहन डांगी की यह खासस रिपोर्ट।

विकासखण्ड द्वारीखाल क्षेत्र के ग्राम बरसूडी में कुकरेती बन्धुओं की ओर से आयोजित 04 दिवसीय भै भयात कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राआंे को ग्राम गौरव सम्मान एवं दिशा-ध्याणी को भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विधायक लैन्सडौन महन्त दलीप रावत ने मुख्य अतिथि एवं प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। आज बरसूडी पहुंचने पर विधायक लैन्सडौन महन्त दिलीप रावत एवं प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा का ढोल दमाउ एवं फूल-मालाओं से ग्रामवासियों द्वारा स्वागत किया गया।

ad12

कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को अतिथियों के कर कमलों द्वारा प्रशति पत्र एवं धनराषि देकर सम्मानित किया गया। कु0 शिल्पी कुकरेती गोल्ड मेडेलिस्ट एस0डी0यू0 को श्रीमती बसन्ती देवी मेमोरियल पुरस्कार, कृ0 तनुजा कुकरेती श्री परमानन्द कुकरेती मेमोरियल पुरस्कार, अरविन्द कुकरेती को मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *