Haridwar News….फिर मिला आश्वासन| 4 जून तक इंतजार| नहीं तो होगा आंदोलन| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड उपशाखा ऋषिकुल हरिद्वार ने प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा एवं छत्रपाल सिंह उपशाखा अध्यक्ष के नेतृत्व में आज ऋषिकुल आयुर्वेद राजकीय विश्विद्यालय में कुलसचिव डा अनूप गक्खड़ परिसर निदेशक डा डी सी सिंह से कर्मचारियों के वेतन, पदोन्नति, वर्दी, ए सी पी लगाने के संबंध में वार्ता की
जिसमें कुलसचिव महोदय की और से सकारात्मक आश्वासन दिया गया जिसमें उन्होंने कहा कि वेतन जो लगभग तीन माह का देय है उसे शीघ्र दिया जाएगा अन्य मांगों के निस्तारण करने का शीघ्र प्रयास किया जाएगा।अन्यथा कि स्थिति में04 जून के बाद कर्मचारियों को आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा जिसका समस्त उत्तरदायित्व विश्विद्यालय प्रसाशन का होगा।
मांगो के निस्तारण हेतु कुलसचिव महोदय से वार्ता में सर्व श्री दिनेश लखेडा, छत्रपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, दिनेश ठाकुर,दीपक, कमल, अजय कुमार, विनोद, मनोज पोखरियाल, बाला देवी, पप्पू,कल्लू,इत्यादि शामिल थे।