Laldhang News @ आओ स्कूल चलें| जनता जू हा स्कूल लालढांग में कक्षा 6 के लिये प्रवेश शुरू| जल्द करें नामांकन| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
आओ, स्कूल चलें। इसी को लेकर लालढांग क्षेत्र से बच्चों व उनके अभिभावकों के लिये ध्यान देने वाली खबर है।
यहां स्थित जनता जू हा स्कूल लालढांग (पौड़ी गढ़वाल) में कक्षा 6 के लिये प्रवेश शुरू हो चुके हैं। स्कूल प्रबंधन की ओर से अपील की गयी है कि जल्द से जल्द ही नौनिहालों का कक्षा 6 में प्रवेश हेतु करायें। इसके लिये स्कूल पहुंचकर नामांकन करायें।
जनता जू हा स्कूल लालढांग (पौड़ी गढ़वाल) के प्रधानाध्यापक यतेन्द्र प्रसाद गौड़ ने मीडिया को जारी बयान में उक्त जानकारी दी है।
यतेन्द्र प्रसाद गौड़
प्रधानाध्यापक
जनता जू हा स्कूल लालढांग (पौड़ी गढ़वाल)
आगे उन्होंने बताया है कि हमारे स्कूल में कक्षा 6 के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुका है….आप सभी से अनुरोध है कि अपने नौनिहालों को हमारे विद्यालय में जल्द से जल्द अवश्य प्रवेश दिलायें। फिलहाल विद्यालय आकर छात्र का नामांकन करा लें।
तभी बच्चों को समय पर सरकारी पुस्तकें व अन्य सुविधाएं मिल सकेंगी….