My Smart Kids Academy… ” बाल मनोविज्ञान ” की बही ज्ञान गंगा|इनको किया गया सम्मानित| Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
वसंत पंचमी पर विद्या की देवी मां सरस्वती की जगह-जगह पूजा हुयी है। इसी क्रम में टिहरी विस्थापित काॅलोनी स्थित माई स्मार्ट किड्स एकेडमी My Smart Kids Academy…बाल मनोविज्ञान की बही ज्ञान गंगा| ये हुये सम्मानित| Click कर पढ़िये पूरी News में आयोजित कार्यक्रम में मां सरस्वती के पूजन के बाद एकदम नया और बेहद प्रासंगित कार्यक्रम हुआ। इसकी खूब सराहना हुयी। इसमें बाल मनोविज्ञान की ज्ञान गंगा ऐसी बही कि हर कोई इसमें गौते लगाते नजर आया। प्रसिद्व मनोवैज्ञानिकों ने तथ्य, तर्कों व सिद्वांत की ऐसी व्याख्या की कि कार्यक्रम बाल मनोविज्ञान के रंग में ही रंग गया। इस मौके तमाम शख्यियतों को सम्मानित भी किया गया। My Smart Kids Academy…बाल मनोविज्ञान की बही ज्ञान गंगा| ये हुये सम्मानित| Click कर पढ़िये पूरी News

मां सस्वती के पूजन के साथ विधिवत शुरू हुये इस कार्यक्रम में स्कूल के होनहार छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर ऐसी प्रस्तुतियां दी कि दर्शकों ने तालियों ने तोहफे से इनका स्वागत किया।

कार्यक्रम में पतंजलि विवि के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा वैशाली गौड ने बाल मनोविज्ञान के विविध पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों की भूमिका और जिम्मेदारी का अहसास भी कराया। पतंजलि विवि की योगा टीचर और वरिष्ठ पत्रकार डा राधिका नागरथ ने मनोविज्ञान के साथ योग, मेडिटेशन की महत्ता पर गहरायी से प्रकाश डाला।
नवनिर्वाचित पार्षद रोबिन सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के लिये वृक्षारोपण पर फोकस किया। My Smart Kids Academy…बाल मनोविज्ञान की बही ज्ञान गंगा| ये हुये सम्मानित| Click कर पढ़िये पूरी News

़ऋषिकुल आयुर्वेदिक काॅलेज के सीनियर ईएनटी विशेषज्ञ डा अरूण कुमार ने बच्चों की सेहत की चिंता जताते हुये उपयोगी जानकारी साझा की। फिजिशियन व नैचुरोपैथी विशेषज्ञ डा सुधांशु लोचन गोला ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये सेहत संबंधी उपयोगी टिप्स बताये। सामाजिक कार्यकर्ता व व्यापारी नेता संजीव चैधरी ने शिक्षा को संस्कारवान बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों को राष्ट्र निर्माण के तैयार करना ये शिक्षकों का कर्तव्य है।
उक्त सभी वक्ताओं को स्कूल की ओर से सम्मानित भी किया गया। My Smart Kids Academy…बाल मनोविज्ञान की बही ज्ञान गंगा| ये हुये सम्मानित| Click कर पढ़िये पूरी News
इस मौके पर माई स्मार्ट किड्स एकेडमी के एमडी मनीष नेगी, स्कूल की प्रिसिंपल अर्चना, पीपी धस्माना, पटवाल साहब समेत कई लोग मौजूद रहे। संचालन पत्रकार मलखीत रौथाण ने किया। My Smart Kids Academy…बाल मनोविज्ञान की बही ज्ञान गंगा| ये हुये सम्मानित| Click कर पढ़िये पूरी News