BJP…TSR व स्वामी की मुलाकात और ये हुयी बात|मैदान मारने की तैयारी| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

लोकसभा चुनाव अब धीरे-धीरे रंगत में आने लगा है। भाजपा ने तैयारियों को तेज कर दिया है। कारगर रणनीति के संबंध में हरिद्वार भाजपाईयों की महत्वपूर्ण बैठक हुयी है। इसमें हरिद्वार लोकसभा सीट पर टीएसआर को विजयी बनाने के लिये युद्धस्तर पर काम करने का संकल्प व आह्वान किया गया।

खबर आयी है कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के वेलकम फॉर्म मिस्सपुर में लोकप्रिय नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में हरिद्वार लोकसभा के प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का स्वागत किया गया, तथा लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द का लोकसभा चुनाव को लेकर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, इस अवसर पर भाजपा हरिद्वार जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, ,

जिला प्रभारी कुलदीप सिंह, लोकसभा चुनाव संयोजक डॉ जयपाल चैहान, विधानसभा प्रभारी आदेश सैनी, सह प्रभारी सुशील चैाहान, ,विधानसभा विस्तारक चंडी प्रसाद कुकरेती, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के तीनों मंडलों के अध्यक्षगण,

ad12

सम्मानित जिला पंचायत सदस्य गण, क्षेत्र पंचायत सदस्य गण, ग्राम प्रधान, पार्टी के विभिन्न पदाधिकारीगण सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके अलावा महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू नेगी]. महामंत्री नीलम जोशी, महामंत्री अनीता तडियाल, उपाध्यक्ष गीता जोशी, उपाध्यक्ष राजेश्वरी, मंन्त्री पार्वती मंत्री बेबी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *