Uttarakhand News…कोविड प्रोत्साहन भत्ता और प्रमोशन को लेकर फिर मुखर हुयी इनकी आवाज|Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड की बैठक गांधी शताब्दी चिकित्सालय के सभागार में कर्मचारियों की मांगों पदोन्नति, पोष्टिक आहार भत्ता, कोविड प्रोहत्साह भत्ता के निस्तारण को लेकर हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा ने की संचालन प्रदेश महामंत्री सुनील अधिकारी ने किया।


प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश पंत मंडलीय अध्यक्ष कुमाऊँ भूपाल शाह,सचिव दीपक बिष्ठ, जिलाध्यक्ष पिथौरागढ़ ललितशाह जिलाअध्यक्ष बागेश्वर अजय भंडारी जिलाध्यक्ष उत्तरकाशी महेंद्र पडियार,ने कहा कि कर्मचारियों को कोविड प्रोहत्साह भत्ता नही दिया गया है न ही कर्मचारियों की पदोन्नति वाहन चालक के पदों पर हो रही है लिपिक पद पदोन्नति हुए 08साल हो चुके हैं किंतु अब कोई कार्यवाही महानिदेशक महोदय द्वारा नही की जा रही है। जिसके लिए जल्द महानिदेशक महोदया से भी मिला जाएगा।

ad12

   प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा प्रदेश महामंत्री सुनील अधिकारी,मंडल अध्यक्ष राजेंद्र रावत, जिला मंत्री टिहरी रामप्रकाश भट्ट जिला अध्यक्ष देहरादून गुरुप्रसाद गोदियाल,प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश नाथ ,जिला अध्यक्ष पौड़ी नागेश्वर नोडियाल, जिला मंत्री हरिद्वार राकेश भंवर जिलाध्यक्ष चंपावत जीवन कुमार जिला मंत्री अल्मोड़ा त्रिलोक फ़र्त्याल ,जिलाध्यक्ष नैनीताल गौरीशंकर ने कहा कि हमारी पदोन्नति की मांग कई वर्षों से की जा रही है किंतु कोई सुनवाई नही हो रही है जबकि अन्य विभागों की पदोन्नति की जा रही है पशुपालन विभाग और उद्यान विभाग की तर्ज पर कर्मचारियों की पदोन्नति की जाये। स्वास्थ्य विभाग में सिर्फ चतुर्थ श्रेणी संवर्ग की पदोन्नति नही हुई है इसलिये माननीय मुख्यमंत्री जी और माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी से समय लेकर अपनी पदोन्नति आई पी एच एस मानकों के तहत लेब सहायक, ओ टी सहायक, डार्करूम सहायक के पदों पर जो महानिदेशक महोदय से समझौता हुआ है उसके अनुसार करने का अनुरोध किया जायेगा ।


बैठक में सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पास हुआ कि इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी से अनुरोध कर मांगों का निस्तारण कराया जायेगा।

बैठक में सर्व श्री दिनेश लखेडा गुरुप्रसाद गोदियाल, त्रिभुवन पाल, सुनील अधिकारी, भूपाल शाह, गिरीश पंत, गौरी शंकर ,बहादुर सिंह किरौला, ललित शाह, अजय भंडारी, रामप्रकाश भट्ट, त्रिलोक सिंह फ़र्त्याल,नागेश्वर नोडियाल, राजेन्द्र रावत, दिनेश गुसाईं, विपिन नेगी, महेंद्र पडियार, भगत सिंह असवाल, मुकेश सिंह, भगवान सिंह, सुनील कुमार, जागेन्द्र सिंह, सुरेश गोस्वामी,जीवन कुमार,रमेश, भूपेंद्र सिंह ताकुली, राकेश भंवर देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उद्यम सिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, उत्तरकाशी, टिहरी, चंपावत, चमोली इत्यादिजिले के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *