वनों को बचाने को आगे आये पौड़ी के ये कलाकार| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


वर्तमान समय में वन के संरक्षण की नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही है और यह स्वाभाविक भी है। वनों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इन दिनों द हंस फाउंडेशन ने वनों को बचाने का अभियान शुरू कर रखा है। इस अभियान में लोक कलाकार भी उतरे हुये हैं। उत्तराखंड के जनपद पौड़ी की संस्था गढ़ श्रेष्ठ लोक कला सांस्कृतिक समिति पौड़ी के कलाकारों द्वारा जिला टिहरी के कई गांव में आठ दिवसीय नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के जरिये वनों की सुरक्षा को खासो-आम को जागरूक किया गया।

ad12


वन अग्निशमन परियोजना के अंतर्गत टीम लीडर मनोज जोशी, समन्वयक रजनीश रावत के संयोजन में उक्त संस्था बेहतरीन नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर रही है। इसमें दिगंबर धीमान के निर्देशन में व हास्य कलाकार संदीप छिलबट, हर्षपति रयाल ,दीपक खंतवाल, संतोषी डोबरियाल ,जयश्री, संदीप, रोहित ने शानदार अभिनय किया। कलाकारों की प्रस्तुति स्वस्थ मनोरंजन के साथ ही वनों की सुरक्षा को आमजन को जागरूक भी कर रही है। यह अच्छी बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *