TSR ने बतायी सरकार की खूबियां तो महेंद्र राणा ने कही दिल की बात| कमल उनियाल की Report

Share this news


सिटी लाइव टुडे, कमल उनियाल, द्वारीखाल

ad12

विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम देशभर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर हो रहे हैं। जिसमे ऐलिएडी वेन के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई गयी महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी जनजन तक पहुँच रही है। सांसद, विधायक से लेकर जनप्रतिनिधि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे है। इसी के तहत विकास खंड द्वारीखाल के ग्राम पंचायत बखरोडी गाँव के अंतर्गत ब्लाक संसाधन केन्द्र कीर्तिखाल में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुँचें मुख्य अतिथि तीरथ सिंह रावत को विशिष्टि अथिति ब्लाक प्रमुख महेन्द्र राणा को जिला महामंत्री महिला मोर्चा भाजपा शकुन्तला देवी और ग्राम प्रधान कल्याण सिह रावत माल्यापर्ण कर शाल भेंट कर स्वागत किया। 
शिविर को अपने संबोधन में सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, उज्ज्वला गैस योजना, मुद्रा लोन घर घर जल घर घर नल योजनाओं के साथ सरकार ग्रामीणो के दरवाजे पर खडी है। प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है स्वच्छ भारत, खुशहाल तथा आर्थिक संसाधनो से सुसज्जित भारत का निर्माण करना है। 

ब्लाक प्रमुख महेन्द्र राणा ने कहा इस कार्यक्रम का सरकार का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्तियों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूडी, विपिन धूलिया अधिशासी अभियंता, महेन्द्र रावत सचिव सहकारिता, प्रवेश कुमार प्रवेक्षक डेयरी विभाग, संजय कुकरेती कृषि विभाग ग्राम प्रधान सतीश चंद्र, अर्जुन नेगी श्याम सिह क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन नेगी, सांसद प्रतिनिधि मनोज रावत सहित चक्रधर प्रसाद डोबरियाल प्रमोद नेगी भारत नेगी सहित विभिन्न गाँवो से आये सैकडो लोग
मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *