Edc …11 साल के बाद आया ” करंट ” |अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग


करीब 11 साल के बाद करंट आया ही गया और ईडीसी रसूलपुर आर्यनगर एक्टिव हो गयी है। साल 2012 से यह निष्क्रिय चल रही थी।
दरअसल, राजाजी टाइगर रिजर्व की रवासन यूनिट परिसर में उपनिदेशका कहकशा नसीम की अध्यक्षता में वनअग्नि गोष्टी व 2012 से निष्क्रिय चल रही ईडी सी रसूलपुर आर्यनगर के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व ईडीसी के समस्त पुराने लेखे जोखे का ऑडिट कराकर ईडीसी का पुनर्गठन किया जाए।

स्थानीय ग्रामीणों को फसल परिवर्तन की ट्रेनिंग, नेचर गाइड ट्रेनिंग, मेडिसिन प्लांट ट्रेनिंग, मार्ग मरम्मत ,पेयजल लाइन मरम्मत ,अग्नि काल में ग्रामीणों के सहयोग से वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा पर विचार विमर्श किया गया।

ad12

बैठक में जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी ,वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद ध्यानी,अंजली रवि,वन दरोगा राजेंद्र सिंह ,नरेंद्र सिंह, किशनलाल, विनोद, काजल, कविता,आदि रसूलपुर ,आर्यनगर के ग्रामीण भी मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *