Dehradun News…संस्कृत विद्यालय की मान्यता के लिए सहायक निदेशक का निरीक्षण| Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-देहरादून

देहरादून16 नवंबर/ सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने आज विकासखंड सहसपुर का दौरा किया और संस्कृत विद्यालय की मान्यता के लिए आद्य शक्ति विद्यापीठ का भौतिक निरीक्षण किया /

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सोनाली उदित गौड ने बताया कि सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ठीक 11:00 बजे विद्यालय में पहुंचे और उन्होंने कार्यालय सहित प्रयोगशाला, संगीत कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, शौचालय एवं खेल मैदान सहित कक्षा कक्षों का निरीक्षण किया /

उपस्थित छात्र-छात्राओं शिक्षकों कर्मचारियों एवं स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड सरकार शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा के उत्थान के लिए निरंतर नए-नए कार्य कर रही है, इस श्रृंखला में विनियमावली न होने से वर्षों से बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को नई मान्यता भी मानकों को पूरा करने पर देने का प्रयास किया जा रहा है, उन्होंने विश्वास जताया कि संस्कृत विद्यालयों को चला रही संस्थाएं ईमानदारी पूर्वक विद्यालयों का संचालन करेंगी /

इसके बाद सहायक निदेशक झाझरा विज्ञान धाम पहुंचे और वहां पर उन्होंने यू कास्ट के महानिदेशक डॉ दुर्गेश पंत से भेंट कर उनके द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विज्ञान एवं वेदांत संबंधी कार्यक्रमों पर चर्चा की, उन्होंने विज्ञान धाम में नवग्रह वाटिका का भी अवलोकन किया/

ad12

इस अवसर पर आद्य शक्ति विद्यापीठ के संस्थापक आचार्य डॉक्टर पंकज किशोर गौड़, उदित नारायण, शेषनारायण गौड, डाक्टर अनुभव सारांश नारायण आचार्य उदित नारायण शिवम कुलदीप नारायण श्री चैतन्य अनिल गौड श्री हरि किशोर गौड श्री संजय कंडारी आचार्य त्रिलोक जी एवं वैज्ञानिक डॉक्टर अपर्णा सरीन सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र,शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *