kaljikhal…गिदरासू @ राजतिलक के साथ श्रीराम लीला संपन्न| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, कल्जीखाल


अपने जनपद पौड़ी के कल्जीखाल विकासखंड के पटवालस्यूं पट्टी के ग्राम गिदरासूू में चल रहा श्रीराम लीला मंचन संपन्न हो गया है। भगवान श्रीराम के राजतिलक के साथ यहां भी लीला संपन्न हुयी है। समापन पर दिव्य व भव्य झांकियां निकाली गयी जिसका रामभक्तों ने पुष्प बिखेर कर स्वागत किया।


यहां भी बड़ी संख्या में प्रवासी श्रीराम लीला में शिरकत करने पहुंचे थे जिनकी अब वापसी का क्रम भी तेज हो गया है।
गिदरासू में 17 नंवबर को श्रीराम लीला मंचन शुरू हुआ था। यहां भी रामभक्तों की खासी भीड़ जुटती रही। इस गांव की श्रीराम लीला में कलाकारों को बेजोड़ अभियन देखने को मिला। गांव के नयी पीढ़ी के कलाकारों का हर अंदाज व फन हर किसी के दिल को जीत गया।


रामलीला के सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों एवं दर्शको का रामलीला समिति का अध्यक्ष संजय पटवाल ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने गांव के सभी प्रेरणा के स्रोत वरिष्ठ नागरिक, महिला शक्ति, और जिनके कंधों पर इस आयोजन की सारी जिम्मेदारी रहती हैं।

गांव के नवयुवक मंगल दल श्री रामलीला मंचन में आप सभी बाल एवं अनुभवी पात्रगण जिनके कुशल अभिनय के कारण मंचन का सफल आयोजन किया उनका का भी आभार व्यक्त किया इसके अलावा रामलीला मंचन की शोभा बढ़ाने मुख्यतिथियो में विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य समाजसेवी प्रतिभाग किया

ad12

अंतिम दिन राजतिलक के दिवस पर कल्जीखाल बाजार से गांव के रामलीला मंच तक विशाल झांकियां निकाली जो आकर्षित थी रामलीला समिति कोषाध्यक्ष पूर्व प्रधान बीरेंद्र बिष्ट, सरक्षक नरोतन नेगी,उपाध्यक्ष आशीष नेगी,स्वतंत्र सिंह , नरेन्द्र पटटवाल,भारत भूषण नेगी,राजेंद्र नेगी,धीरज बिष्ट,दिगम्बर सिंह,महाराज सिंह,देवेंदर पटवाल,भास्कर,मदन सिंह नेगी, जगमोहन सिंह नेगी,हरीश बिष्ट विकास बिष्ट,वृजम्मोहन विक्की नेगी,कैलाश हैपी नेगी,गोपाल नेगी,धर्मेंद्र नेगी,हिमाशु नेगी साहिल नेगी वही राम की भूमिका हैप्पी नेगी,लक्ष्मण सोनू चंजूंस सीता विनीत पटवाल,हनुमान की भूमिका स्वतंत्र सिंह,भरत कुमारी करीना नेगी,शत्रुघ्न कुमारी मिताली बिष्ट दमदार अभिनय किया जो आकर्षित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *