happy independence day…..जो शहीद हुये हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी| अमर शहीदों को याद कर किया वृक्षारोपण| कमल उनियाल की Report
सिटी लाइव टुडे, कमल उनियाल, द्वारीखाल happy independence day..Aye Mere Watan Ke Logo Lyrics in Hindi
प्रदेश के सभी विकास खंडो में मेरी माटी मेरा देश के अभियान के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशनुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवम अमर शहीदो के सम्मान में दिया जा रहा है। ताकि हमारी युवा पीढ़ी उन बीर शहीदो के बारे में जान सके जिन्होने देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। happy independence day
इसी के तहत मेरी माटी मेरे देश अभियान के तहत पौडी़ गढ़वाल के विकास खंड द्वारीखाल के ग्राम सभा बखरोडी के राजस्व ग्राम ग्वीन छोटा में शहीदों एवम स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय अमर सिंह रावत, गंगा सिंह रावत एवम अमर शहीद महिपाल सिह रावत अमर शहीद भूपेन्द्र सिह रावत अमर शहीद बीरेन्द्र सिह रावत की स्मृति में ग्वीन छोटा के जेठुनु तोक में पौधारोपण किया गया। और अमर शहीद के बलिदान को याद कर नमन किया गया। happy independence day.. Aye Mere Watan Ke Logo Lyrics in Hindi
कार्यक्रम शहीदो की याद में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इसमे स्वतंत्रता सेनानीयो एवम अमर शहीद के परिजनो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को शुभारंभ करते हुए ग्राम प्रधान कल्याण सिह रावत ने स्वतंत्रता सेनानी अमर सिंह की पोती एवम अमर शहीद भूपेन्द्र सिह की बहिन शकुन्तला देबी, स्वतंत्रता सेनानी गंगा सिह की पुत्रवधू रिखणी देबी, अमर शहीद बीरेन्द्र सिह रावत की मां शान्ति देबी अमर शहीद महिपाल सिह के भाई पृथ्वी सिह रावत और स्वतंत्रता सेनानी अमर सिंह की पुत्रवधू सुशीला देबी को माल्यापर्ण कर सम्मानित किया। happy independence day….Aye Mere Watan Ke Logo Lyrics in Hindi
शहीदो के परिजनो द्वारा मिट्टी के दिया लेकर पंचप्रण की शपथ ली। शहीदो की स्मृति में वसुधा वन्दन के तहत ग्राम प्रधान कल्याण सिह ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजेश जोशी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पोती एवम अमर शहीद भूपेन्द्र सिह रावत की बहिन शकुन्तला देबी शहीदो की स्मृति में बसुधा वन्दन के तहत सत्तर फलदार पोधो का रोपण कर अमृत वाटिका बनाई। happy independence day…Aye Mere Watan Ke Logo Lyrics in Hindi
इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार कमल उनियाल, महिला मंगल दल की अध्यक्षा सरिता देबी, भरत लाल महेन्द्र सिंह रावत प्रदीप उनियाल, ममता नेगी, अनिता देबी, कमला देबी, लक्ष्मी देबी बिगरी देबी, दिनेश उनियाल, सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।