Haridwar News..जानिये ” निमोनिया ” के लक्षण, कारण व निवारण| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
जिला चिकित्सालय हरिद्वार प्रांगण में प्रमुख अधीक्षक डा सी पी त्रिपाठी की अध्यक्षता में विश्व निमोनिया दिवस पर गोष्ठी का आयोजन करजनजागरूकता के लिये प्रचार प्रसार किया गया संचालन दिनेश लखेडा ने किया। इस अवसर पर जनजागरूकता,इसका उपचार, रोकथाम के लिए प्रोहत्साहित करने के लिए गोष्ठी कर जागरूक किया गया।
वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा शशिकांत एवं प्रमुख अधीक्षक डा सी पी त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों में निमोनिया होने के खतरे ज्यादा है इसके लिए सस्ती और सुलभ दर्रों पर ओषधि उपलब्ध करानी चाहिए डा शशिकांत ने कहा कि माँ को बच्चों की छाती की धड़कन 0 से2माह 60,2माह से12माह तक50,12माह से05 साल तक 40 धड़कन हो तो ठीक है इससे ज्यादा होने पर निकट चिकित्सालय में जाकर बाल रोग विशेषज्ञ से मिले इस संबंध में लापरवाही नही बरतना है ,झाड़ फूक के चक्कर में न पड़कर सीधे चिकित्सालय में चिकित्सक से सलाह लें।
आज ही गोष्ठी के समापन के बाद वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद पर पदोन्नत हुए डा चंदन मिश्रा को पदोन्नति पर शुभकामनाएं दी गई जिसमें डा सुब्रत अरोड़ा, डा एस के सोनी,डा रामप्रकाश, डा विकासदीप,डा स्वाति वर्मा ने डा मिश्रा को कुशल प्रशासक, निराश्रित रोगियों के लिए सुविधा को बढ़ाने का प्रयास किया, किसी भी उलझे कार्य को सुलझाने का प्रयास करना जो बात कहनी है वो स्प्ष्ट रूप से कहना सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उन्हें टिहरी के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद के लिए शुभकामनाएं दीं
गोष्ठी और विदाई सम्मान समारोह में डा सी पी त्रिपाठी, डा चंदन मिश्रा, डा शशिकांत, डा रामप्रकाश, डा संजय त्यागी, डा उषा बिष्ठ, डा स्वाति वर्मा, डा निष्ठा गुलाटी,डा सुब्रत अरोड़ा, डा एस के सोनी,मनोरमा राय, सुषमा, आशा शुक्ला,डी0पी0बहुगुणा, पी सी रतूड़ी,धीरेंद्र सिंह,विपिन रावत, दिनेश लखेडा, के एम जोसेफ, नेहा, मिथलेश, दीपाली,राहुल यादव, मनोज, राजेश पन्त, राजन बडोनी,विनोद तिवारी,मंजू शर्मा, अमित,लाल खान,आलोक,आदर्श मणि, नीतीश शर्मा अजीत रतूड़ी, भानु प्रताप,वासुदेव न्यूली,सुखपाल सैनी, सुरेश, पदम,के साथ साथ भर्ती रोगियों के तीमारदार, वरिष्ठ नागरिक बहुतयात संख्या में शामिल रहे।