Big News…यहां संदिग्ध अवस्था में जंगल से शव बरामद| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
बुरी खबर है। यहां चंडी देवी को जाने वाले पैदल मार्ग से सटे जंगल में संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि शव बरामद होने पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा सीओ सिटी व अन्य पुलिस अधिकारियों ने एवं टेक्निकल यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए।