खबर लालढांग से… आने ही वाली है दीवाली| यहां सजी प्रदर्शनी| दिल हुआ बाग-बाग| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
कुंवर प्रभा (पी.जी.)कॉलेज लालढांग हरिद्वार में दीपावली महोत्सव के उपलक्ष में एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कुंवर प्रभा डिग्री कॉलेज की अध्यक्ष डॉ प्रभावती कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के सचिव डॉ के.पी.सिंह एवं प्रशासक एवं सलाहकार डॉ हर्ष कुमार दौलत ने सभी छात्र छात्राओं को इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई दी। कुंवर प्रभा डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ ममता ने सभी आयोजको को भविष्य में इसी प्रकार के सुंदर आयोजनों को करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया व सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया। प्रदर्शनी की मुख्य आयोजक गृह विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ दीपा त्यागी , डॉ संदीप कुमार एवं उनके सदस्य श्री हुसैन, श्री नावेद एवं समस्त कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।
हर्ष विद्या मंदिर (पी.जी.) कॉलेज रायसी,हरिद्वार,उत्तराखंड में एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान की प्रभारी डॉ विनिता दहिया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपिका भट्ट ने अपने समिति के सहयोगियों डॉ अनुज कंडवाल, डॉ रश्मि नौटियाल, डॉ विक्की तोमर, डॉ वन्दना, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ हरीश राम, डॉ मुरली , डॉ नीटू कुमार आदि के सहयोग से दीपावली उत्सव में अपने छात्र छात्राओं के साथ मिलकर कुंवर प्रभा डिग्री कॉलेज हरिद्वार में एक दिवसीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल, क्राफ्ट स्टॉल एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें अनिल सैनी, सौरभ, प्रशान्त, गीतिका, मोनी, बलजिंदर कौर, मीनाक्षी, मनीषा, जतिन प्रमुख थे।एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान योजना में अभिषेक, अनिल, अमजद, सौरभ, राजू ,कपिल चौधरी, रुकैया, काजल, सीमा ,ज्योति, विशाखा ,शुभम कुमार, राजन कुमार आदि छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।