Jay Shri Ram.. जय-जय श्रीराम| रामलीला मंचन से राममय हुयी ” डांडी-कांठी “| द्वारीखाल से जयमल चंद्रा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल

इन दिनों पहाड़ों की वादियां धर्म एवं अध्यात्म के रंग मे रंगने लगी है। कई जगह मर्यादा पुरुषोत्तम राम की लीलाओं का मंचन चल रहा है तो कहीं मंचन की तैयारियां पूरी श्रद्धा के साथ प्रारम्भ हो गई हैं। पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम उतिंडा व डंगला (तिमली) मे 25 अक्टूबर से रामलीला का मंचन चल रहा है। कल रात सीता हरण का मार्मिक मंचन चला। तो वही ग्राम बमोली,पुल्याशु, कुंतणी आदि कई गावों में मंचन की जोरदार तैयारियां जोरों पर है।

ad12


बमोली मे बिगत वर्ष 25 सालों के बाद भव्य एवं दिव्य रामलीला का मंचन किया गया। जो समस्त क्षेत्र मे सरायी गई। इस वर्ष भी 8 नवंबर से मंचन का शुभारम्भ किया जाएगा, जिसकी तैयारियां एवं मंचन पूर्व अभ्यास जोर शोर से चल रहा है। श्री आदर्श रामलीला समिति बमोली के सभी पदाधिकारी कार्यकर्त्ता एवं सदस्य श्री रामलीला मंचन के लिए अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। सफल मंचन के लिए सभी प्रयासरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *