Uttarakhand Weather….आज, कल और परसों .. बरसो रे मेघा-मेघा| तीन दिन भारी बारिश का Alert | मेनिका असवाल की Report
सिटी लाइव टुडे, मेनिका असवाल
Uttarakhand Weather मौसम के मिजाज को लेकर उत्तराखंड में महत्वपूर्ण खबर है। बारिा के लिहाज से अगले तीन दिन उत्तराखंड में भारी गुरजने वाले हैं। इस बाबत मौसम विभाग ने अलर्ट जारी भी किया है। Uttarakhand Weather मौसम विभाग Meteorological Department ने 29 जुलाई से एक अगस्त तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान यह भी है कि चमोली, बागेश्वर और उत्तरकाशी के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश होने की पूरी-पूरी उम्मीद है। इसे ऐसे भी कहते सकते हैं कि अगस्त माह की शुरुआत भी भारी बारिश के साथ होने जा रही है। Uttarakhand Weather
Uttarakhand Weather मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि Meteorological Department मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से सड़क मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। ऐसे में किसी भी समस्या से बचने के लिए पहाड़ी जिलों की यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी अवश्य ले लें। Meteorological Department