Harela Festival ….विद्या के मंदिर ” मटियाली ” में प्रकृति श्रृंगार| डाली लगायी और बचाने की कसम खायी| कमल उनियाल की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

पर्यावरण संरक्षण एवम संवर्धन के लिए समर्पित लोक पर्व हरेला के अवसर उत्तराखंड के के सभी जिलो में व्यापक पौधारोपण का अभियान तेजी से शुरू हो गया है। जगह जगह हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण उनके संरक्षण के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।


इसी के तहत पौडी जनपद के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज मटियाली में भूमी संरक्षण वन विभाग के मटियाली रेंज ,द हंस फाउंडेशन, हिमोत्थान संस्था और राजकीय इंटर कालेज मटियाली के विद्यालय ने संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


जिसमे मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण सिह, विशिष्ट अतिथि प्रभागीय वना अधिकारी लैन्सडौन वन प्रभाग नवीन पंत, द हंस फाउंडेशन के परियोजना प्रबंधक नागेन्द्र तंगवान, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज मटियाली बच्चीराम भारद्वाज द्वारा पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अथिति जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण सिह ने कहा हरेला पर्व हमारी संस्कृति को बोध कराती है। इसलिए हरेला पर्व पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण पर्व है। आज हम वृक्षारोपण करेगे तो आने वाली पीढी को सुरक्षित वातावरण मिलेगा। विशिष्ट अतिथि प्रभागीय वन अधिकारी नवीन पंत ने अपने संबोधन में कहा हरी भरी भूमी प्रकृति की अद्धभुत छटा है। इसमे हरियाली की कमी न हो इसलिए हमारे पूर्वज इस तरह के तीज त्योहार के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के संकेत देकर पर्व मनाते थे। वनो का दोहन, खनन, अंधाधुंध वाहनो का प्रयोग के प्रयोग से हमारा पर्यावरण दूषित हो रहा है। पिछले ढाई सौ साल प्रकृति के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जिससे हम अपने भविष्य की पीढी को बर्बाद कर रहे है। इसलिए हमे प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।


वनक्षेत्र अधिकारी बिशन दत्त जोशी ने कहा धरती जल वायु पर्यावरण के पूरक है। प्रकृति के साथ सामंजस्य बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती इसलिए हमे पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड लगाना जरुरी है। इस बीच ज्ञानी देबी ने पर्यावरण बचाने का गीत गाकर कार्यक्रम सभी तन मन बिसरा के हरेला के रंग में रंग गये।

ad12


इस अवसर पर हंस फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक सतीश चंद्र बहुगुणा, हिमोउत्थान सोसायटी के वीर सिह बिष्ट, शिक्षा विभाग से धीरेन्द्र सिह रावत, वन विभाग मटियाली रेंज के वन दरोगा कमलेश रतूडी, राधावल्लभ उनियाल वन आरक्षी सतेन्द्र रावत सीमा नेगी विकास रावत सरपंच सरोडा धीरज मोहन सरपंच झटरी वेणी राम बलोधी प्रधान भलगाँव प्रभाकर डोबरियाल पत्रकार कमल उनियाल जगमोहन रावत सहित विभिन्न गाँवो से आये के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *