Uttarakhand Harela Festival…हरियाली की खातिर लगायी ” डाली ” | वन संरक्षण का लिया संकल्प| कमल उनियाल की Report
सिटी लाइव टुडे, कमल उनियाल, द्वारीखाल Uttarakhand Harela Festival:
Uttarakhand Harela Festival: हरेला पर्व हरियाली प्रकृति और मानव जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण पर्व है। इस पर्व में प्रकृति की आराधना के साथ वृक्षारोपण किया जाता है। हरे भरे वृक्ष हमे शुद्ध तथा जीवनदायनी वायु प्रदान करते है। इसलिए सावन माह शुरू होते ही प्रकृति की पूजा के साथ वृक्षारोपण किया जाता है। Uttarakhand Harela Festival:
Uttarakhand Harela Festival: इसी कडी के तहत भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन के मटियाली रेंज के वन विभाग तथा स्थानीय ग्रामीणो ने मटियाली रेंज के अंतर्गत वन परिसर तिलवाढाँग में वृक्षारोपण के साथ हरेला पर्व की शुरुआत की। Uttarakhand Harela Festival:
मटियाली रेंज के वनक्षेत्र अधिकारी बिशन दत्त जोशी ने वन विभाग के सहकर्मीयो तथा ग्रामीणो के साथ जामुन, सिल्वर, आम, आँवला, तेजपत्ता प्रजाति के पौधो का रोपण किया। वनक्षेत्र अधिकारी ने पोधारोपण कर हरेला पर्व का शुभारंभ किया।
और अपने संबोधन में वनक्षेत्र अधिकारी ने कहा हमारी आध्यात्मिक उन्नति तभी संभव है जब हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करेगे। उन्होने कहा हमे शुभ अवसरो पर हर परिवार को दो वृक्ष लगाना चाहिए और उन पौधो की संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए ।क्योंकि हरेला पर्व मानव को प्रकृति से जोडता है। Uttarakhand Harela Festival:
इस अवसर पर वन दरोगा कमलेश रतूडी, राधावल्लभ उनियाल वन आरक्षी सतेन्द्र रावत कैलाश चन्द्र पान्डेय, आशुकुमार, सीमा, प्रदीप कुमार माली, सौरभ जयलाल चौधरी सहित गीता देबी मीना देबी जय कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।