Laldhang…चमरिया के ग्रामीणों ने ली राहत की सांस| क्षतिग्रस्त सड़क हुयी ठीक| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग क्षेत्र के चमरिया गांव को जोड़ने वाली सड़क को दुरूस्त कर दिया गया है। बीते गुरूवार को यह सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी थी। इस पर जनता ने लोनिवि को खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद लोनिवि की नींद टूटी और विभाग हरकत में आया। अब सड़क ठीक होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और लोनिवि का आभार भी जताया है।
विदित हो कि लालढांग क्षेत्र के चमरिया गांव में बृहस्पतिवार को हुई तेज बारिश से गांव का सम्पर्क टूट गया था।जिससे मार्ग टूटने के कारण चमरिया गांव के लोगों लालढांग तक परेशानी हो रही थी।मार्ग क्योकि लोनिवि के अधीन था तो लोनिवि के एसडीओ केशव लाल व अवर अभियंता उसी दिन चमरिया गांव में टूटे मार्ग को ठीक करने की कवायद में लगे हुए थे।लेकिन रविवार को मार्ग में पाइप डाल कर ऊपर से कंक्रीट डाल कर दुरस्त कर दिया गया।ग्रामीणों ने लोनिवि के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। एसडीओ केशव लाल ने बताया कि मार्ग में पाइप डाल कर ऊपर से कंक्रीट डालकर ठीक कर दिया। ग्रामीणों को अब आने जाने में कोई दिक्कत नही होंगी।