forest protection….यहां वन महोत्सव में लिया ये संकल्प| जानिये क्या| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग

हरिद्वार वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज के अंतर्गत श्यामपुर वन परिसर में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में उप वन संरक्षक हरिद्वार नीरज शर्मा उपस्थित थे ।आयोजन के दौरान अन्य विशेष अतिथियों में उप प्रभागीय वन अधिकारी हरिद्वार संदीपा शर्मा ,जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल ,ग्राम प्रधान श्यामपुर योगेश चौहान, ग्राम प्रधान गाजीवाली देवेंद्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान बाहरपीली व कांगड़ी व महिला मंगल दल श्यामपुर, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं स्कूली छात्र छात्राएं एवं अन्य स्थानीय गणमान्य उपस्थित थे ।वन क्षेत्राधिकारी यशपाल सिंह राठौड़ एवं वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन नेत्र सिंह डिप्टी रेंजर द्वारा किया गया।


इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा वन महोत्सव के संबंध में अनेक अपने अपने विचार रखें तथा सभी के द्वारा वर्षाकाल में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया ।इसके उपरांत कार्यक्रम को प्रभागीय वन अधिकारी हरिद्वार द्वारा संबोधित किया गया उनके द्वारा वन महोत्सव ज्यादा तथा वनों में से होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दी गई। अंत में उप वन संरक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों सभी अतिथियों को वन महोत्सव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सबके सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया गया

ad12

इस कार्यक्रम में रुद्राक्ष की पौध व अन्य प्रजातियों के पौधों का पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के अंत में वन क्षेत्राधिकारी यशपाल राठौर द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *