Haridwar News..डा पोखरियाल से पोखरियाल ने की मांग| ज्ञापन सौंपा| Anil Sharma की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग


पोस्ट ऑफिस post office लालढांग में है और पिन कोड pin code नजीबाबाद का है। जी, हां सही पढ़ रहे हैं आप। मामला ऐसा ही है। इससे दिक्कतें होनी तो स्वाभाविक ही है। लेकिन करें तो क्यों करें। बार-बार यूं कहें कि कई बार लालढांग पोस्ट आफिस post office का पिन कोड नजीबाबाद के वजाय हरिद्वार करने की मांग उठती रही है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं है। एक बार पिफर लालढांग post office का पिन कोड हरिद्वार करने की मांग उठी है। यह मांग हरिद्वार सांसद डा रमेश पोखरियाल निशंक dr ramesh pokhriyal nishank से की गयी है। गेैंडीखाता जिला सदस्य पंचायत बृजमोहन पोखरियाल ने यह मांग की है। post office

ad12


शुक्रवार को रूड़की जाते वक्त गेैंडीखाता जिला सदस्य पंचायत बृजमोहन पोखरियाल ने सांसद डा रमेश पोखरियाल निशंक को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में गैंडीखाता में सर्विस लेन, नालोवाला को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने ,और मॉडर्न डिग्री कॉलेज वाली सड़क को पीलीा पड़ाव से लालढांग तक जोड़ने की मांग की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *