Garhwal News…इन नन्हें ढोल वादकों का हुनर देख ” महाराज खुश हुये “| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी गढ़वाल


जनपद पौड़ी के मां भुवनेश्वरी मंदिर कोट विकास खंड शारदीय नवरात्र दस दिवसीय महोत्सव में धर्म-अध्यात्म के कई रंग देखे तो हुनर का दीदार हुआ। हुनर भी ऐसा कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी गदगद हो गये।


दरअसल, अष्टमी के दिन यहां आयोजित 67 जोड़े ढोल वादनों की प्रदर्शनी में मंच अतिथियों एवं दर्शकों नन्हे ढोल वादकों की प्रतिभा पर सभी आश्चर्य चकित हो गए। यह ढोल वादक हैं दीपांशु व शुभम। दोनों अपने हुनर से सब का दिल जीत लिया। दर्शकों ने भीतालियों के तोहफे से स्वागत किया। इस मौके पर मौजूद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी इन नन्हें कलाकारों के हुनर को देखकर गदगद हो उठे।

ad12

दोनो भाई गत वर्ष देहरादून में हमारी संस्कृति हमारी धरोवर आयोजित कार्यक्रम भी अपनी कला प्रदर्शन कर चुके हैं। हमारे खोजी ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी पहले भी कई बार इन होन्यार गुदड़ी के लालो को बारे में लिख चुके हैं। दोनो भाई पौड़ी गढ़वाल के पट्टी मनियारस्यूं के ग्राम गढ़कोट गांव के हैं। आज उन्हे प्रतिगियता में धारी महिला मंगल दल की टीम श्री डांडा नागराजा के पुजारी श्री गणेश देशवाल,कोट ब्लॉक प्रमुख पूर्णिमा नेगी, मां भुवनेश्वरी सांस्कृतिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद सुंदरियाल आदि ने प्रोत्साहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *