Ganga…यहां गंगा में डूबा युवक| सर्च अभियान जारी| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
बुरी खबर है। गंगा में दोस्तों संग नहा रहा युवक अचानक गंगा में डूब गया। जल पुलिस के जवान और गोताखोर युवक की तलाश में सर्चिंग अभियान में जुटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, कांगड़ी निवासी प्रदीप कश्यप अपने दोस्तों के साथ गंगा में नहा रहा था। गंगा में तैरते तैरते अचानक वह नदी की तेज धारा में बहने लगा । साथ नहा रहे दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह तेज धारा में बहता चला गया। थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया कि सूचना मिलते ही गोताखोर और जल पुलिस के जवानों को मौके पर बुला लिया गया था ।फिलहाल सर्चिंग अभियान जारी है। गंगा में पानी ज्यादा होने के कारण सर्चिंग अभियान में दिक्कत पैदा हो रही है। फिलहाल युवक की तलाश जारी है।